आवश्यक सूचनाएँ

  • नाइसर जटनी परिसर का नजदीकी रेलवे स्टेशन : खुर्दा रोड (Khurda Road) दूरी : लगभग 3.5 किलोमीटर
  • भुबनेश्वर रेलवे स्टेशन से नाइसर जटनी परिसर की दूरी : लगभग 28 किलोमीटर
  • भुबनेश्वर हवाई अड्डे से नाइसर जटनी परिसर की दूरी : लगभग 25 किलोमीटर
  • भुवनेश्वर मे स्टेशन तथा हवाई अड्डे से नाइसर जटनी परिसर के लिए ओला / उबेर टैक्सी सेवा उपलब्ध है
  • सभी सहभागियों से निवेदन है कि वे अपने ट्रैवल-प्लान को निर्धारित फार्म मे भरकर यथाशीघ्र hindisammelan2019@niser.ac.in पर भेजे। ट्रैवल-प्लान फार्म को नीचे दिये गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है ।

ट्रैवल-प्लान फार्म / Travel-Plan Form