परिवहन ब्यवस्था हेतु आवश्यक सूचना

सम्मेलन के सभी आगन्तुको को सूचित किया जाता है कि नाइसर द्वारा 01.02.2019 को भुबनेश्वर एयरपोर्ट से नाइसर जटनी कैम्पस तक सम्मेलन सहभागियों को लाने के लिए एक बस कि ब्यवस्था की गयी है। यह बस भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर 13.30 से उपलब्ध रहेगी तथा फ्लाइट संख्या AI669 (14.25) के आगमन के पश्चात प्रस्थान करेगी। इच्छुक आगंतुक इस बस सेवा का उपयोग कर सकते है।