प्रस्तावना

परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार प्रत्तेक वर्ष विभागीय “अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन” का आयोजन करता है। इसी क्रम मे वर्ष 2018-19 के सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान भुबनेश्वर मे दिनांक 2 फरवरी 2019 को तथा हिन्दी कार्यशाला दिनांक 3 – 5 फरवरी 2019 के दौरान किया जा रहा है। इस सम्मेलन एवं कार्यशाला मे सहभागिता हेतु परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाले संगठनों / इकाइयों / संस्थानो / उप्रक्रमों से आमंत्रित पदाधिकारियों द्वारा नामांकन भेजने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2019 है। सभी नामांकन ई-मेल द्वारा hindisammelan2019@niser.ac.in को ही भेजे जाने चाहिए।

संस्थान के अतिथि गृह मे सीमित आवास ब्यवस्था होने के कारण परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा सभी आमंत्रित सहभागियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने साथ परिवार के सदस्यों को न लाएँ।